बागपत, फरवरी 14 -- नए कानून में कई प्रावधान किए गए हैं। बीएनएस की धारा 105 के तहत विवेचक को मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के दृश्य का वीडियो बनाना होगा। फोटो लेने होंगे। उन्हें मौके से ही ई साक्ष्य एप पर अपलोड करना होगा। इसके लिए विवेचकों को सरकारी खर्चे पर मोबाइल दिए जा रहे हैं। बागपत में करीब 50 लाख रुपये के मोबाइल फोन और टेबलेट दरोगाओं को वितरित किए जाएंगे। पहले अधिवक्ता इस बात पर विवेचक को घेरते थे कि उसने नक्शा नजरी घटना स्थल पर नहीं बनाया। वह घटना स्थल पर ही नहीं गया था। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पुलिस का पक्ष मजबूत होगा। जो साक्ष्य एक बार ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे उनसे किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हो पाएगी। दूसरा विवेचक चाहकर भी आरोपित पक्ष को लाभ नहीं पहुंचा पाएगा। कोर्ट में न्यायाधीश ऑनलाइन घटना स्थल का वीडियो देख सकेंगे। बीएन...