मेरठ, नवम्बर 25 -- कंकरखेड़ा। एंटी-रायट गन में कौन सा कारतूस लगता है, ये जानकारी कंकरखेड़ा थाने में तैनात दरोगाओं को नहीं है। एसपी सिटी ने थाने के निरीक्षण के दौरान उनसे यह सवाल पूछा तो सभी बगले झांकने लगे। बेसिक जानकारी भी न होने पर एसपी सिटी दरोगाओं पर भड़क गए और उनकी परेड़ लगाने की बात तक कह दी। सोमवार दोपहर कंकरखेड़ा थाने में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह निरीक्षण को पहुंचे। यहां महिला शौचालय पर ताला लगाकर देख वह नाराज हुए और उससे तत्काल खुलवाया। इसके बाद उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र पहुंचकर प्रभारी से पूछताछ की। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, क्राइम इंस्पेक्टर, एसएसआई कक्ष, हवालात, कार्यालय, रसोई घर, सीओ ऑफिस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर पानी की टंकी को चेक किया। माल खाने को खुलवाकर उसमें रखे सभी सामानों को निर...