फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद थाने के उपनिरीक्षक दीप सिंह, प्रधान रामपाल यादव समेत दस लोगों के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी प्रमोद कुमार उर्फ चंदन ने सीजेएम न्यायालय में दी गयी अर्जी में कहा कि वह दिव्यांग है। रिक्शा गाड़ी से आवागमन करता है। ढाईघाट गंगा नदी के तट पर बांस की झोपड़ी डालकर अस्थायी दुकान की थी जिसमें परचूनी, पूजा पाठ का सामान आदि समेत चार लाख का सामान भरा था। 35 हजार नगद के अलावा अन्य कागजात भी थे। 11 जून की शाम 7 बजे दुकान के अंदर खाना बना रहा था तभी अली हसन, काले निवासी समेचीपुर चितार के अलावा सचिन, संजू ठाकुर, प्रधान रामपाल यादव, ऋषिपाल, मुनीम, अभिनंदन निवासी चौरा आदि ने रंजिशन और उधार सामान न देने पर गाली गलौज कर लात घूंसों से मारा पीटा। दुकान में आ...