मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर। नगर के कटरा कोतवाली के इमामबाड़ा साहिबा नगर कब्रिस्तान के पास अज्ञात कारणों से दरी कारखाना में लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शेखू हैंडीक्राफ्ट में दरी बुनाई का कार्य होता है। कारखाने के मलिक ने बताया कि आग से लाखों की क्षति हुई है। रविवार होने के कारण कारखाना बन्द था। राहगीरों ने बताया कि कारखाने से धुआँ उठ रहा हैं। जब तक पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...