सासाराम, अगस्त 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। डेहरी-नासरीगंज पथ पर दरिहट थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर शनिवार रात एक लिप्टिस पेड़ गिरने से एक युवक जख्मी हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात बारिश हो रही थी। इस दौरान सड़क किनारे लगे लिप्टिस का पेड़ अचानक गिर गया। जहां शौच करने जा रहे 30 वर्षीय एक मजदूर उसके चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...