आगरा, जुलाई 15 -- जिला कांग्रेस कमेटी ने संगठन सृजन अभियान के दौरान पटियाली के दरियावगंज में आयोजित बैठक में पार्टी को मजबूतर करने पर जोर रहा। मंगलवार को जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी को ब्लाक से लेकर गांव स्तर तक मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ेगी। जिला फ्रंटल के कॉआर्डिनेटर अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों का गठन भी पंचायत स्तर तक किया जाएगा और पार्टी अब मजबूती से खड़ी हो रही है। पटियाली ब्लॉक अध्यक्ष अजय प्रताप मिश्रा के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। संगठन सृजन बैठक में जिला महासचिव विमल सिंह सिसोदिया, दीपकुमार पांडेय, अर्चिका मिश्रा, अमरदीन अंसारी, साजिद, साबू कुरेशी, मझले अंसारी, राशिद कुरेशी, कुलदीप मिश्र, आसिफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...