आगरा, अगस्त 18 -- दरियावगंज झील पर लोगों ने एक अद्भुत और रोमांचक प्राकृतिक दृश्य देखा। झील की शांत सतह अचानक उफन उठी और पानी के बीचों-बीच एक घूमता हुआ भंवर जलस्तंभ बनने लगा। देखते ही देखते यह भंवर पानी को ऊपर की ओर खींचने लगा, मानो झील का पानी आसमान से मिलने जा रहा हो। आसपास मौजूद ग्रामीण और चरवाहे यह नज़ारा देखकर हक्के-बक्के रह गए। कई लोगों ने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद कर लिया। कुछ देर तक झील की सतह पर यह घूमता जलस्तंभ बना रहा और फिर धीरे-धीरे विलीन हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार यह घटना उस समय होती है जब झील की सतह पर मौजूद गर्म और नम हवा ऊपर उठती है और ऊपरी ठंडी हवाओं से टकराकर एक भंवराकार स्तंभ बना देती है। सामान्यतः ऐसी घटनाएँ समुद्रों में देखी जाती हैं, लेकिन दरियावगंज जैसी झील में इसका दिखना बेहद दुर्लभ माना जा रहा है। स्थानीय...