बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- रामसनेहीघाट। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान ने उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। कुल 4,18,507 मतदाताओं में से अब तक 3,46,000 घरों तक बीएलओ ने दस्तक देकर सर्वे पूरा कर लिया हैं। विस्तृत जांच के बाद 53,399 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सर्वे में सामने आया कि 11,680 मतदाता मृत पाए गए, जबकि 28,382 मतदाता अन्यत्र शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं, 8,518 मतदाताओं का कोई पता नहीं मिल सका। इन कारणों से बड़ी संख्या में फर्जी या निष्क्रिय मतदाताओं को सूची से हटाने का निर्णय लिया गया है, जिससे मतदाता सूची और अधिक सटीक तथा पारदर्शी हो सकेगी। अभियान की निगरानी जिला प्रशासन की ओर से लगातार की गई। डीएम के समन्वय और एडीएम के निर्देशों के अनुरूप क्षेत्रीय स्तर पर एसडीएम अन...