मऊ, सितम्बर 24 -- घोसी। विकास खण्ड अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा दरियाबाद मु.मारुफपुर निवासी उमेश चंद यादव ने ग्रामसभा में विकास कार्य में अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र से शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। जिला उद्यान अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र जारी कर 25 सितंबर को ग्रामसभा में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को समस्त अभिलेखों सहित सभी पक्षों को मौके पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...