प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अतरसुइया थानाक्षेत्र के दरियाबाद मोहल्ले में गुरुवार सुबह तब खलबली मच गई, जब सड़क पर मवेशी का कटा सिर पड़ा मिला। वहीं मवेशी के शरीर के दूसरे अंग इधर-उधर पड़े थे। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। दरियाबाद मोहल्ला निवासी गोपाल अग्रवाल गुरुवार सुबह लगभग सात बजे जब अपने घर से बाहर निकलते, तो गेट के सामने सड़क पर मवेशी(गोवंश) का कटा सिर पड़ा दिखा। वहीं पड़ोसी अधिवक्ता दीपक कपूर व एसके वाही के मकान के सामने मवेशी का कटा पैर पड़ा था। पशु के शरीर के अन्य क्षत-विक्षत हिस्से इधर-उधर पड़े थे। इसकी जानकारी होते ही लोग होकर इकट्ठा हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी संजय द्विवेदी मयफोर्स पहुंच गए। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सकीय टीम ने पहुंचकर जांच की और मव...