आजमगढ़, अक्टूबर 13 -- मुबारकपुर (आजमगढ़) संवाददाता। दरियाबाद मुख्य सड़क से डीह,ओझौली गांव जाने वाली संपर्क मार्ग जर्जर होने से लोगों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद भी विभाग लापरवाह बना है। अधिकारियों की उदासीनता को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएम को भी शिकायती पत्र देकर मार्ग के मरम्मत कराये जाने की मांग की है। दरियाबाद-डीह संपर्क मार्ग ओझौली, टेकमगाढ़ा आदि गांव को जोड़ती है। आधा-अधूरा निर्माण कर ठेकेदार दरियाबाद मुख्य सड़क से दो सौ मीटर तक मार्ग को जर्जर हालत में ही छोड़ दिया है। इस जर्जर मार्ग से दर्जन भर गांव के लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। जगह जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। इस समस्या के निजात के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार डीएम से लेकर संबंधित विभाग को शिका...