छपरा, अगस्त 25 -- दरियापुर/मशरक, एक संवाददाता। दरियापुर और मशरक में डूबने की हुई अलग-अलग घटनाओं में किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। दरियापुर थाना क्षेत्र के छोटका बनेया में एक किशोर पोखर में डूब गया। मृतक 15 वर्षीय मंटन कुमार राम राजकिशोर राम का पुत्र था। घटना रविवार की शाम की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शाम में मंटन शौच करने के लिए गांव से बाहर स्थित पोखर की तरफ गया था। पैर फिसल जाने के कारण वह पोखरे में गिर गया। बारिश की वजह से पोखरे में पानी काफी भरा हुआ है जिसमें वह डूब गया। कुछ लोगों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया। इसके बाद काफी लोग पोखरेके पास पहुंच गए। फिर पोखरेसे उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना...