छपरा, अक्टूबर 11 -- दरियापुर।स्थानीय पुलिस ने सैदपुर में बाइक से स्पिरिट की बिक्री करने जा रहे एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दूसरा कारोबारी फरार हो गया। पकड़ा गया कारोबारी संतोष राम सैदपुर गांव का रहने वाला है जबकि फरार हो गए कारोबारी की पहचान सराय साहो के अवधेश राय के रूप में की गई है। पुलिस ने कारोबारी की बाइक भी जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार दोनों कारोबारी बाइक पर स्पिरिट लाद कर कही उसे सप्लाई करने ले जा रहे थे। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गई।पुलिस को देख एक कारोबारी फरार हो गया जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार संतोष राम के घर की भी पुलिस ने तलाशी ली। इसमें जहां-तहां छुपा कर रखी गई 140 लीटर स्प्रिट पुलिस ने बरामद की। शुक्रवार को उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डिप्टी मेयर ने छठ घाटों की सफाई के लिए नग...