छपरा, जुलाई 13 -- दरियापुर, एक संवादददाता। थाना क्षेत्र के बिसाही में रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपराधियों ने अपनी कार से चिमनी पर जा रहे शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी। कार चला रहा चालक भी बांह में गोली लगने से जख्मी हो गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी। वाहन स्टैंड के विवाद में वर्चस्व को ले कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतक 42 वर्षीय संतोष राय बिसाही के स्व बिक्रमा राय का पुत्र था। वह अपने ही गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था। पूर्व में उस पर आपराधिक मामले भी दर्ज किये गये थे। पुलिस ने घटना स्थल से एक देसी कट्टा,चार खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। घटना के बारे में बताया जाता है कि संतोष राय की पोझी में ईंट ...