छपरा, नवम्बर 2 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरपुर में बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के गहने व अन्य सामान चुरा लिए। जानकारी के अनुसार लालाबाबू राय अपना घर बंद कर पूरे परिवार के साथ सोनपुर अपने एक रिश्तेदार के यहां श्राद्धकर्म में शामिल होने चले गए थे। जब वे रविवार की सुबह अपने घर लौटे तो देखे कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। जब वे अपने घर के अंदर घुसे तो देखे कि सारा सामान बिखरा हुआ है। साथ ही सारे गहने व कीमती कपड़े आदि गायब हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।इस संबंध में गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मतदाताओं को जागरूक करने को निकला कैंडिल मार्च पानापुर/ दाउदपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मतदाताओं को जागरूक करने के लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं द्वारा रविवार की शाम कै...