छपरा, दिसम्बर 16 -- दरियापुर। प्रखंड के विश्वंभरपुर में स्थानीय सरपंच के आवास पर फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन हुआ। उद्गातन विधायक डॉ करिश्मा राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेजर सत्येंद्र कुमार सिंह व मुखिया प्रतिनिधि अनिल पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। विधायक डॉ करिश्मा ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है। आदमी को अपंग तक बना देता है। इसलिए हमें इसके प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान की है कि हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही रक्त जांच शिविर में शामिल होकर जांच करानी चाहिए ताकि बीमारी की पहचान कर इसका इलाज समय पर शुरू हो सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि इस बीमारी की पहचान के लिए रात में ही रक्त का नमूना लेकर जांच की जाती है तभी इस बीमारी की पहचान होती है।उन्होंने कहा कि जा...