छपरा, अगस्त 12 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में एक ही रात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की जहां से नकद सहित हजारों के सामान चुरा लिए। हरिहरपुर गांव की पूजा सिंह के घर में चोर छत के सहारे घुस गए। फिर कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उसमें रखे अस्सी हजार रुपए नकद व सारे सोने चांदी के गहने चुरा लिए। गृह स्वामी ने बताया कि 25 थान सोने का गहना था।वहीं महम्मदपुर गांव की गुड़िया कुमारी की बेकरी फैक्ट्री में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर फैक्ट्री में घुस कर 26 हजार रुपए नकद,मोटर,प्रिंटर,कैमरा आदि हजारों रुपए का सामान चुरा लिए और आराम से फरार हो गए। इस संबंध में दोनों पीड़िताओं ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस छानबीन कर रही है। परसा हाई स्कूल में जन्माष्टमी की तैयारी शुरू परसा। परसा हाई स्...