छपरा, दिसम्बर 26 -- दरियापुर। प्रखंड के मोहन कोठिया शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को शिविर लगाकर दर्जनों लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सरपंच मंटू बाबा ने कहा कि पूर्व मंत्री व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया है। दोनों नेताओं ने लोगों को आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।राकेश सिंह ने कहा कि सांसद रूडी सरकारी योजनाओं को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत लागू करने का प्रयास करते हैं।शिविर में पूर्व मुखिया हरि सहनी, पंचायत अध्यक्ष मदन पांडे, वार्ड सदस्य नागेश्वर पांडे,चंद्र किशोर चौबे, संतोष पांडेय सहित दर्जनों ग्रामीण आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...