गया, अक्टूबर 11 -- 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई ने दरियापुर गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। मेडिकल टीम ने दरियापुर के तीन सौ ग्रामीणों का गहन चिकित्सीय परीक्षण किया। ग्रामीणों को मुफ्त में जरूरत की दवाईयां और स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दी गई। नरोमा अस्पताल की मेडिकल टीम से डॉ. संजय कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रियंका कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सिदार्थ रामानुजम (फिजिशियन), डॉ. नितिन राज (फिजियोथेरेपिस्ट) एवं डॉ. राजेश कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ) मौजूद रहे। दरियापुर में सहायक प्राध्यापिका डॉ. रिंकी के नेतृत्व में दान उत्सव, गरीबों की मदद करने संबंधित, एवं ऑनलाइन स्किल से जुड़े अन्य कार्यों का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक...