छपरा, फरवरी 7 -- दरियापुर।अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक सप्ताह से अनिश्चितल हड़ताल कर रहे जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने शुक्रवार को प्रखंड के राम परीक्षण चौक के पास सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने फेयर प्राइस डीलर संघ के बैनर तले प्रदर्शन के पूर्व एक बैठक की। बैठक में सरकार से तीस हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने,लाइसेंस धारक की मृत्यु के उपरांत अनुकंपा का आधार पर परिजनों को नियुक्त करने,साप्ताहिक छुट्टी देने,सही तौल के अनुसार खाद्यान उपलब्ध कराने आदि मांग की मांग करते हुए करा रोष प्रकट किया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी या मांगों को लेकर लिखित समझौता नहीं करेगी तबतक हड़ताल जारी रहेगा। वक्ताओं ने सरकार पर दुकानदारों का शोषण करने का आरोप भी लगाया।संघ के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की। रामानुज राय,तरुण ...