छपरा, नवम्बर 25 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चौक के पास स्थित चंदन ज्वेलर्स की पीछे से दुकान की दीवार काट कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण व बर्तन चुरा लिए। घटना सोमवार की देर रात की है। जानकारी के अनुसार दरियापुर बाजार के चंदन कुमार की सुंदरपुर में ज्वेलरी की दुकान है। सोमवार की शाम वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए।सुबह में किसी ने सूचना दी कि दुकान की दीवार टूटी हुई है। इसके बाद वे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि चोर पीछे की दीवार काट कर दुकान के अंदर घुस कर सारे सामान चुरा लिए हैं। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और छानबीन शुरू की। पूर्व जिला पार्षद व वरिष्ठ माकपा नेता राजनाथ राय ने चोरी की घटना को दुखद बताते हुए थान...