छपरा, जुलाई 12 -- दरियापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला में एक घर में रात्रि में चोरी करते एक चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।पकड़ा गया चोर बिक्की कुमार कोयला गांव का ही रहने वाला है।जानकारी के अनुसार रात्रि में बिक्की अपने ही गांव के विकास कुमार मांझी के घर में घुस गया।चोरी करते समय आवाज आई तो घर वाले जग गए।घर वालों के जगने पर वह भागने की कोशिश करने लगा तब घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।इसके बाद ग्रामीण जुट गए और उक्त चोर को पकड़ लिया।ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...