छपरा, मई 25 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने बोलबम चौक के पास से एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही एक कारोबारी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह वैशाली जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर का रहने वाला है। दूसरा कारोबारी फरार हो गया।पुलिस उसकी पहचान वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी बुजुर्ग गांव के प्रतीक कुमार के रूप में की है। सर्पदंश से किशोरी की मौत मकेर । थाना क्षेत्र के पीर मकेर मछही गांव के एक किशोरी की मौत सर्प दंश से शनिवार को हो गई। मृत दस वर्षीया किशोरी आरती कुमारी सुनील साह की पुत्री बताईं जाती है। घटना उस समय हुई जब आरती खाना बनानें के लिए घर में रखे जलावन की लकड़ी लेने गई तो जलावन में बैठे विषैले सांप ने डंस लिया जिससे आरती की मौत हो गई। आरती की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। तकिया प...