छपरा, सितम्बर 11 -- दरियापुर।स्थानीय पुलिस ने मगरपाल मुर्तुजा से कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रवि राज टरवां मगरपाल मुर्तुजा का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में विवाद हो रहा था।पुलिस को एक पक्ष ने सूचना दी कि विवाद में युवक कट्टा लेकर पहुंचा है। सअनि अली शेर खान के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही एक युवक स्कूटी लेकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।फिर स्कूटी की डिक्की की जांच की।जांच के दौरान डिक्की से देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाई। डीआरएम ने सोनपुर - कटिहार रेल खंड का किया निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डीआरएम ने किया निरीक्षण सोनपुर । संवाद सूत्र मंडल रेल प्र...