छपरा, जून 17 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दो स्थानों से चोरों ने करीब एक किमी तक बिजली का तार काट लिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने रात्रि में कृषि फीडर न 8 का मठ चिलावें से मठ ककरा गांव के बीच हल्दिया चंवर में एच टी और एल टी का तार काट लिया व आराम से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी लाइन मैंन को दी। फिर लाइन मैन ने जेई को इसकी सूचना दी। जांच के बाद जेई ने थाने में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन कर रही है।उ धर तार की चोरी हो जाने के बाद कृषि फीडर में बिजली सप्लाई फिलहाल ठप हो गई है। स्वतंत्रता सेनानी राम ईश्वर साह की पुण्यतिथि मनी दिघवारा निसं। प्रखंड के आमी गांव में रागेश कला संस्कृति संस्थान द्वारा स्वतंत्रता सेनानी राम ईश्वर साह की 25 वीं पुण्य तिथि उनके पैतृक घर पर मनाई गई। इस मौके पर स्वर सम्राट स...