छपरा, फरवरी 14 -- दरियापुर। स्थानीय थाने में जेई ने विभिन्न गांवों के आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है उनमें यदुरामपुर के किशोर कुमार,रुना देवी,कविता देवी,संजय राय बनवारीपुर के अर्जुन राय,सीता राय,भोला राय आदि शामिल हैं। सभी पर हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार बिजली की चोरी रोकने के लिए जेई के नेतृत्व में इन गांवों में छापेमारी की गई।जिसमें उक्त सभी लोग चोरी से बिजली जलाते पाए गए। इसके बाद जेई ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...