छपरा, मई 5 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नाथा छपरा गांव के एक युवक ने नौकरी में दबाव व पारिवारिक कलह से तंग आ कर दिल्ली के गणेश नगर में अपने डेरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतक 33 वर्षीय मिंटू कुमार जन वितरण दुकानदार देवेंद्र राय का पुत्र था। जानकारी के अनुसार, वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार की रात उसने अपने डेरे में ही छत में लगाए गए पंखे में कपड़ा बांध दिया। अपने गले में फंदा लगा लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह में बगल के लोगों को इसकी जानकारी हुई। उसके पिता को गांव पर फोन कर सूचना दी गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मंगलवार को उसका शव घर पर आने की सूचना है। घटना का कारण नौकरी में दबाव बताया जा रहा है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगा ली। दो भाई में बड़ा था मिंटू मृतक ...