छपरा, नवम्बर 2 -- 10 दरियापुर के जामिनपुर के मृतक दीपक कुमार का रविवार को शव घर आने के बाद रोते बिलखते परिजन दरियापुर। प्रखंड के जामिनपुर के एक मजदूर की कार्य के दौरान चार मंजिला निर्माणाधीन मकान से गिर जाने से मौत हो गई। मृतक मजदूर 22 वर्षीय दीपक कुमार लालाबाबू राय का पुत्र था। घटना शनिवार की है। रविवार को उसका शव घर पहुंचा। इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, दीपक छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक कंपनी में मजदूरी करता था। कंपनी की एक नयी बिल्डिंग बन रही थी।काम के दौरान ही चार मंजिली बिल्डिंग से अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कंपनी वालों ने मोबाइल से उसके घर वालों को सूचना दी। इसके बाद शव को घर लाने की प्रक्रिया शुरू हुई।जैसे ही शव घर पहुंचा कि परिजनों में रुदन क्रंदन मच गया। काफी संख्या में मृतक...