छपरा, मई 17 -- दरियापुर। प्रखंड के ग्रामीण व व्यवसायी ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने या उसके समय में परिवर्तन को लेकर रविवार को डेरनी बाजार पर धरना -प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में व्यवसायी संघ के त्रिलोकी साह,सुनील कुमार गुप्ता व समाजसेवी सुमंत बाबा ने शनिवार को बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि ट्रकों की आवाजाही से भेल्दी, सूतीहर,डेरनी,खानपुर आदि बाजारों में अक्सर जाम लग जाता है जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा है ।ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। ज्ञापन में तेज रफ्तार ट्रकों से अब तक पांच लोगों की मौत हो जाने की भी चर्चा की गई है। समाजसेवी सुमंत बाबा व व्यवसायी संघ के अध्यक्ष त्रिलोकी साह ने बताया कि धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। रविवार को डेरनी सहित सूतिहार,खानपुर सहित इस क्षेत्र की सभी दुकानें ...