नई दिल्ली, जनवरी 30 -- यूपी में पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरिदों के निशाने पर बेटियां हैं। उरई और खीरी की युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिया गया। वहीं कानपुर में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने पर तीनों जिलों की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है। उरई में परीक्षा देने के बाद बुधवार को घर नहीं पहुंची बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। गले पर चोट के निशान होने के साथ ही कान भी फटे थे। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।परीक्षा देने निकली बीए की छात्रा की झाड़ियों म...