धनबाद, अगस्त 29 -- बरोरा, प्रतिनिधि। बाघमारा अंचल के सिंदुआटांड़ के समीप स्थित दरिदा मौजा में सरकारी जमीन सहित सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किए गए चहारदीवारी को हटाकर उक्त जगह को कब्जा मुक्त किया जाएगा। इसके लिए तिथि भी तय कर ली गई है। इस संबंध में बाघमारा अंचल कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 की कार्रवाई की तिथि तय की है। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी से मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सशस्त्र बल एवं महिला बल (लाठी पार्टी) उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रशासन ने कहा है कि तय तिथि पर अवैध कब्जा पूरी तरह हटाया जाएगा और कार्रवाई के बाद अंतिम प्रतिवेदन सरकार को सौंपा जाएगा। सरयू के सवाल पर सरकार ने दी उपरोक्त जानकारी : जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने गुरूवार को झारखंड के सदन में बाघमारा अंचल क...