मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कालबेलिया समुदाय जो घूमंतू होते हैं। सांप को पकड़ना, खेल दिखाना, जड़ी बूटी से इलाज करना। यही इनके जीविका का साधन होता है। इसी समुदाय की एक लड़की के गांव के कुछ दबंग गलत करते हैं। पुलिस से लेकर समाज तक में फरियाद होती है मगर सुनवाई कहीं नहीं होती। वह लड़की बाद में आत्महत्या कर लेती है। उसकी छोटी बहन को यह चीज सालती रहती है। पूरा परिवार उस जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं। इसके बाद वह लड़की (छोटी बहन) एथलीट बनने की ट्रेनिंग लेती है और बाद में वह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जीतती है। जब उसे मेडल मिलता है तो वह मेडल लेने से इनकार करती है और वह बैनर लेकर खड़ी होती है जिसपर लिखा होता है आई वांट जस्टिस। पूछने पर अपनी बहन के साथ हुए अन्याय को बताती है और इसके बाद वहां के डीएम इसपर कार्रवाई करते हैं...