बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता दरिंदे का मकान गांव की नवीन परती भूमि पर अतिक्रमण कर बना है। इसकी तस्दीक होने के बाद तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर किया गया। अब नोटिस जारी की गई। नोटिस उसके घर के बाहर और गांव के मुख्य द्वार पर चस्पा कराई गई है। चिल्ला थानाक्षेत्र के एक गांव की तीन साल की मासूम को पड़ोसी अगवा कर ले गया था। उसके साथ हैवानियत करने के बाद गला दबाकर आइस बॉक्स में रख घर से आठ किलोमीटर दूर जंगल में फेंक आया था। दरिंदे की निशानदेही पर ही रात में मासूम मरणासन्न हालत में मिली थी। 11 जून की सुबह इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मासूम ने दम तोड़ दिया था। जेल में निरुद्ध दरिंदे के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए डीएम ने एसडीएम को निर्देशित कर उसके मकान की जमीन की जांच कराई। राजस्व टीम की जांच में मकान नवीन परती भूमि पर बना मिला। ह...