हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 7 -- यूपी के चंदौली में बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में तीन साल की बच्ची का भूसा वाले घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। गले में माला और हाथ में कलावा बंधा था। बलि देने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस भूसे में दबकर मौत की बात कह रही है। बच्ची को गला रेतकर मारा गया और कई जगह तेजाब से जलाने के निशान भी मिले हैं। बच्ची का शव भूसे में दबा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान मजदूरी करते हैं। बीते शुक्रवार की शाम उनकी तीन साल की बेटी किंजल बगल में दुकान पर गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन किंजल नहीं मिल...