कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- प्रयागराज में ब्याही दोआबा की महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। असफल होने पर पति व जेठ ने उसकी हत्या करने की कोशिश की। पीड़िता ने ससुरालियों पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि उसका निकाह करीब दो साल पहले प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद पति, जेठ, सास व नंद दहेज में कार और आठ लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता के मुताबिक जेठ उसके ऊपर गंदी नजर रखता था। तीन अगस्त 2025 को जेठ ने यौन शोषण करने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत करने पर ससुरालियों ने मिलकर पिटाई की। जान बचाकर किसी तरह पीड़िता मायके भाग आई। 30 अक्तूबर को पति तथा नंद उसे फिर से बुलाकर ले गए और ससुराल पहुंचते ही जमकर पिटाई ...