गंगापार, नवम्बर 9 -- समाज में जहां ज्यादातर मामलों में रेप पीड़िताओं को तिरस्कार और भेदभाव का सामना करना पड़ता है, वहीं मऊआइमा के एक युवक ने सच्चे रिश्ते की मिसाल पेश की। उसने कहा, मेरी शादी तय थी। पिता की मौत के कारण शादी की तारीख टल गई थी। इसी बीच मंगेतर की जिंदगी में यह दर्दनाक घटना हुई। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है। मैं अब भी उसी से शादी करूंगा और आरोपी को सजा दिलाऊंगा। घटना एक नवंबर की है, जब आरोपी सूरज मौर्या ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे मिलने के बहाने एक गांव में बुलाया और स्कूल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़िता के मंगेतर ने न केवल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, बल्कि घटना के बाद से लगातार उसके साथ खड़ा है। पुलिस ने छह नवंबर को आरोपी सूरज मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसके दो सा...