मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। रामपुर के सैफली थानाक्षेत्र की रहने वाली मूक दिव्यांग 11 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है। शुक्रवार को उसका एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि महिला आयोग की सदस्यों ने फोन कर बच्ची का हालचाल जाना है। उनको बताया गया है अब पहले से हालत में सुधार है। जल्द ही बच्ची की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। अस्पताल के एसआईसी डॉ. धीरज राज ने बताया कि बच्ची की हालत में सुधार है। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची की नर्सिंग केयर के लिए अलग से स्टाफ तैनात किया है। बच्ची की पल-पल की हेल्थ रिपोर्ट की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। बच्ची का अगला ऑपरेशन तीन महीने बाद होगा। बच्ची को देखने उसके रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं...