अलीगढ़, दिसम्बर 26 -- दराेगा काे पीटने के मामले में फरार अभियुक्त दबोचा दादों, संवाददाता। क्षेत्र के कस्बा आलमपुर चौराहे पर बीते रक्षाबंधन के पर्व पर थाना दादों में तैनात दरोगा राजवीरसिंह के साथ ड्यूटी के दौरान नगरिया सिहानी के प्रधान देवेंद्र यादव पुत्र जयवीर सिंह व उसके अन्य 6 साथियों के द्वारा दरोगा के साथ दौड़ा दौड़ा कर की गई मारपीट के मामले में वांछित चल रहे लास्ट अभियुक्त वेदप्रकाश पुत्र नेमसिह निवासी नगरिया सिहानी को गुरुवार काे मुखविर की सूचना पर कस्बा दादाें से थाना प्रभारी सरिता दिवेदी व दराेगा निखिल मलिक व कास्टेबल राेहित कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना प्रभारी दादाें सरिता द्विवेदी ने बताया बीते रक्षाबंधन के पर्व पर थाने में तैनात दरोगा के साथ गांव नगरिया सिहानी के प्रधान देवेंद्र यादव और उसके अन्य साथियों के द्वारा मारपीट...