रांची, जून 15 -- खलारी,निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के राय पंचायत अंतर्गत आने वाले दरहाटांड़ गांव के सड़क किनारे लगा जमीनार पिछले तीन महीने से खराब पड़े होने के कारण गांव में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। गांव के लोग इस जलमीनार का पानी पीने के इस्तेमाल में लाते थे। जलमीनार खराब होने के बाद लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया समेत संबंधित अधिकारियों को भी दी गई थी। इसके बावजूद भी जलमीनार बनाने की कोई पहल नहीं हो पाई है। गांव के राम अवतार ने बताया कि यह जलमीनार पूरे गांव में पीने के पानी के उपयोग में आता था। अब जलमीनार खराब होने के बाद लोगों को खरीद कर या फिर नदी के गंदे पानी का इस्तेमाल मजबूरन करना पड़ रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द जलमीनार को दुरुस्त करने की मा...