महाराजगंज, जून 17 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम दरहटा निवासी देवेंद्र प्रजापति (30) पुत्र मोतीलाल प्रजापति रविवार की रात बिहार से ट्रक में बालू लाद कर यूपी में आ रहा था। बक्सर हाईवे पर पहुंचा कि सड़क के किनारे पहले से बालू लदे खड़ी ट्रक में पीछे से ठोकर लग गई। हादसे में ट्रक में आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक की जलकर मौत हो चुकी थी। ट्रक मालिक को सूचना देने के साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरहटा निवासी देवेंद्र प्रजापति कुछ वर्षों से ट्रक चलाता था। बिहार के बक्सर जिला से ट्रक पर बालू लाद करके यूपी आ रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। ट्रक मालिक ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ट...