आगरा, जून 12 -- बार काउंसिल ऑफ यूपी की चेयरमैन रहीं दरवेश यादव को छठवीं पुण्यतिथि पर अधिवक्ताओं ने याद किया। अधिवक्ताओं ने दरवेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिविल कोर्ट परिसर के गेट नंबर दो का नाम दरवेश द्वार और परिसर में उनकी प्रतिमा लगाई जाने की मांग उठाई। अधिवक्ता राधा यादव के नेतृत्व में नटराज विंग के पास दीवानी में बार काउंसिल ऑफ यूपी की चेयरमैन रहीं दरवेश यादव की छठवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गिया। जिसमें अधिवक्ताओं ने उन्हें याद करते हुए विचार व्यक्त किए। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता विजयपाल सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह धाकरे, महताब सिंह, राजेंद्र कुमार कर्दम, मधु शर्मा, केसी शर्मा, मंजू द्विवेदी, उमेश यादव, प्रदीप यादव, भारत सिंह, वरुण गौतम, ऋषि चौहान आदि थे। वहीं, जनमंच के अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्प...