सीवान, जून 15 -- गोपालपुर/हुसैनगंज एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने का मामले सामने आया है। इस मामले में दरवेशपुर निवासी मुन्नी देवी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर बताया कि 11 जून को सुबह 5 बजे बहू- बेटियों के साथ खेत की तरफ शौच के लिए गई थी। इसी बीच वहां पहले से मौजूद चार स्थानीय युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी। जब महिलाएं चीखने - चिल्लाने लगीं तो सभी युवक धमकी देते हुए भाग गए। सुबह साढ़े सात बजे के करीब जब ये लोग युवकों के दरवाजे पर पूछताछ करने गए तो दूसरे पक्ष में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मां - बेटे दोनों घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज पर अगल - बगल के लोग दौड़कर आए और बीच - बचाव करते हुए दोनों घायलों को हुसैनगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर...