मैनपुरी, अगस्त 4 -- नगर के मोहल्ला बाग वृंदावन, अहिबरन सिंह पहलवान वाली गली में बिजली व्यवस्था बदहाल है। बिजली के लिए केबल तो पड़ी है लेकिन बिजली पोल नहीं है, जिससे लोगों को करंट लगने का डर सताता रहता है। मोहल्ले वासियों ने डीएम से गली में बिजली पोल लगाकर तारों को व्यवस्थित करने की मांग की। मोहल्ला बाग वृंदावन की मुख्य गली में लगभग 10 उपभोक्ता हैं, लेकिन किसी भी स्थान पर बिजली का पोल नहीं लगा है। पूरे मोहल्ले में बिजली की केबलें लोगों के दरवाजों और रास्तों पर ज़मीन पर बिछी हुई हैं। बरसात के इस मौसम में यह स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। रास्ते में चलते समय लोगों को करंट लगने का डर सताता है। बच्चों और बुजुर्गों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बीती 3 अगस्त की शाम स्थानीय लोगों ने बिजली घर व जेई को फोन कर समस्या के बारे में अवगत कराया,...