बगहा, मई 1 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के किला मोहल्ला वार्ड-15 में बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टामार कर मनीष कुमार से दो लाख रुपये उड़ा लिये। घटना बुधवार की सुबह करीब 11.50 बजे की है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी राज देवड़ी की ओर फरार हो गए। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। मनीष के बड़े भाई मनोहर कुमार वर्णवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरी मां का एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के लिए मैंने एक परिचित से दो लाख रुपये उधार लिया था। वापस करने के लिए मैंने अपने छोटे भाई मनीष कुमार को चेक देकर रुपये निकासी के लिए एक्सिस बैंक में भेजा था। मेरा छोटा भाई सुप...