बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली के मवई बुजुर्ग गांव में दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई। मालिक ने शक के आधार पर चालक के परिजनों से पूछताछ की तो तीन लोगों ने मिलकर उसे जमकर पीटा। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मवई बुजुर्ग गांव निवासी विनय यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने नवरात्रि में ट्रैक्टर-ट्राली खरीदा था। गांव का ही श्याम ट्रैक्टर-ट्राली चलाता था। ट्राली को रात में चालक श्यामपाल अपने दरवाजे पर खड़ी किए थे। 13 दिसंबर की रात यहां से ट्राली चोरी होने की जानकारी मिली। दूसरे दिन वह चालक के घर पहुंचा और पूछताछ की तो चालक के चचेरे भाई अरविंद व पुष्पेंद्र आदि ने मारपीट की। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ चोरी व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...