गंगापार, जुलाई 30 -- बाइक से आये तीन चोरों ने पहले गृहस्वामी का मोबाइल चुराया। उसके बाद दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर का कल्टीवेटर खोलकर भागने लगे। आवाज सुनकर जागे परिवार के लोगों ने भाग रहे तीन चोरों में एक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी के दिघिया गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सरोज का मकान पुलिस चौकी के पास ही प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर है। सोमवार रात तीन चोर बाइक से आये और पहले उनका मोबाइल चुराया। उसके बाद दरवाजे पर खड़े दो ट्रैक्टरों में एक ट्रैक्टर का कल्टीवेटर खोलने के बाद बाइक पर लेकर भागने लगे। इसी दौरान परिवार के लोगों की नींद खुल गयी। लोगों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया। शेष दोनों चोर कल्टीवेटर सहित बाइक से भाग गये। पकड़ा गया चोर मिर्जापुर जनपद के कचरिया कंतित का रहने व...