देवरिया, अगस्त 19 -- शहर के भीखमपुर रोड से रविवार की रात दरवाजे पर खड़ी एक स्कार्पियो चोर चुरा ले गए। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। भीखमपुर रोड के रहने वाले अजीत नाथ त्रिपाठी अपने दरवाजे पर रात को स्कार्पियो खड़ा किए थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो वह परेशान हो गए। दरवाजे से ही उनकी स्कार्पियो गायब थी। यह देख पहले उन्होंने स्कार्पियो की तलाश की, पता न चलने पर पुलिस से उन्होंने शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सीसी फुटेज भी कई जगहो पर खंगाला। पुलिस अधिकारी जल्द ही स्कार्पियो बरामद कर लेने का दावा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...