गोपालगंज, सितम्बर 20 -- थावे/ मांझागढ़/ एक संवाददाता। मांझागढ़ के धोबवलिया गांव से विगत मंगलवार को अपहृत एक 13 वर्षीय किशोर का शनिवार को परशुरामपुर बाजार स्थित संतपुर के समीप शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़हरिया-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की। गुस्साए ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। परिजनों के अनुसार विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जिउधर दान चक्र गांव के गुड्डू आलम का भतीजा सरताज आलम मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में अपने बहन नाजनीन खातून के घर रहकर पढ़ाई करता था। मंगलवार की देर शाम किसी ने दरवाजे से ही सरताज आलम का अपहरण कर लिया गया। तब से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस बीच परशुराम बाजार स्थित संतपुर पुल के पास शनिवार की सुबह उसका शव मिला। सड़क जा...