बदायूं, फरवरी 22 -- नगर के बैंक्वेट हॉल में आई बारात में शामिल कुछ बारातियों ने दरवाजे से कार हटाने की बात पर जीआरपी एटा में तैनात एक दरोगा और उनके साले पर हमला कर दिया। आरोपी नोएडा के बताए जा रहे हैं। पीड़ित दरोगा ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नगर की मेमिया कॉलोनी के रहने वाले टीटू एटा जीआरपी में दरोगा की पोस्ट पर तैनात हैं और वह छुट्टी पर घर आए थे। घटना सुबह करीब तीन बजे की है, जब वह अपने भाई को रिसीव करने जा रहे थे। उन्होंने देखा कि उनके दरवाजे पर उनकी कार के पीछे किसी बाराती ने गाड़ी खड़ी कर दी थी। इस पर उन्होंने वहां खड़े दो बारातियों से कार हटाने को कहा लेकिन वे हमलावर हो गए और बहस करने लगे। शोर सुनकर घर में सो रहे उनके साले शीलू भी बाहर आ गए। इसके बाद बारातियों ने दोनों पर हमला कर दिया और मारपीट कर फरार हो ग...