सीवान, मई 24 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के रामपुर महेश गांव से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे से बाइक की चोरी कर ली है। चोरी गई बाइक रामपुर महेश के महेन्द्र कुमार महतो की बताई जाती है। इस मामले में बाइक मालिक के आवेदन पर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने कहा है कि गुरुवार की रात जब वे लोग सोए हुए थे तभी दरवाजे से उनकी स्पेलेंडर बाइक की चोरी कर ली गई है। अपने स्तर से काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना थाने को दी गई। उसके लिखित आवेदन पर शुक्रवार को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस चोरी हुई बाइक का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...